Health of 223 patients was examined in the camp.

ऋषिकेश। रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब, रोटरी दिवस, मॉरफियस प्रसाद इंटरनेशनल आईवीएफ सेंटर और प्रसाद हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में पुराना बस अड्डे रोड पर एक निजी अस्पताल में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 223 मरीजों की स्वास्थ्य की जांच की गई।

शनिवार को वरिष्ठ चिकित्सक सावित्री उनियाल, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश संजय अग्रवाल, डॉ. रितु प्रसाद और डॉ. किया। डॉ. रितु प्रसाद ने बताया शिविर में कार्यकर्ता बीना जोशी, रोटरी अध्यक्ष हरिओम प्रसाद ने शिविर का उद्घाटन जरूरतमंद महिलाओं का डिजिटल वीडियो, ट्रांसवेजाइनल अल्ट्रासाउंड किया गया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य स्क्रीनिंग प्रोग्राम था जिसमें सर्वाइकल कैंसर को प्रारंभिक स्टेज में पता कर उसका इलाज शुरू करना है। शिविर में अमेरिकन मशीन से की जांच से 23 महिलाओं में गर्भाशय के मुख के कैंसर के प्रारंभिक लक्षण पाए गए। इस मौके पर नितिन गुप्ता डॉ. संजीव गर्ग, गोपाल अग्रवाल, गोपाल सिंह, सुशील गोयल, हिमांशु गुल्हाटी, आशीष गुप्ता, डॉ. रवि कौशल, राजीव गर्ग, मेहरबान सिंह, गुड्डू सिंह आदि शामिल थे।

Rotary Club helped to Divine Prem Mission

दिव्य प्रेम मिशन को रोटरी क्लब ने की 21 हज़ार की मदद :

रोटरी क्लब ऋषिकेश के द्वारा दिव्य प्रेम मिशन गंगाभोगपुर को 21 हज़ार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई | रोटरी क्लब  के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया दिव्य प्रेम मिशन कुष्ठ रोगियो की देखभाल के साथ असहय बच्चो को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करता है |

इस कार्यक्रम मैं क्लब के सदस्य गोपाल अग्रवाल ने विषेस योगदान दिया | उन्होने जानकारी दी की इस तरह के कार्यकर्म चरणबद्ध श्रंखला मे आगे भी निरंतर जारी रखे जायेगे | इस दौरान संजय अग्रवाल, सजीव शर्मा, नितिन गुप्ता, रविंदर अग्रवाल, संजय बंसल, मनीष राजपूत, केशव असुजा, जितेंदर बर्थवाल, कमल आदि उपस्यित रहे |

Rotary Club distributed ration to flood victims

रोटरी क्लब ऋषिकेश ने बाढ़ पीड़ितों को राशन बांटा 

ऋषिकेश के नगर व ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाकों में बाढ़ आने से लोग परेशान हैं। ऐसे में रोटरी क्लब ऋषिकेश बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आया है। क्लब प्रभावित इलाकों में जरूरतमंदों को शन व शेल्टर किट बांटी है।

रोटरी क्लब ऋषिकेश ने मायकुण्ड, चन्द्रेश्वरनगर, शिवाजीनगर, विस्थापित क्षेत्र, गुमनीवाला, आडवाणी नॉट रायवाला, स्वर्गाश्रम, गंगानगर आदि क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें बाढ़ पीड़ितों को राशन व शेल्टर किट वितरित की गई। क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा लोगों के लिए पका हुआ भोजन वितरित किया जा रहा है। इसके साथ कच्चे भोजन की किट, पहनने के कपड़े, तिरपाल, स्टोव, बर्तन, मच्छरदानी आदि लोगों में वितरित की जा रही है। यह कार्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों व समाजसेवियों की मदद से लगातार जारी है। कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य समाजसेवा करना है। मौके पर क्लब के सहायक गवर्नर नितिन गुप्ता, क्लब सचिव संजीव शर्मा, अजीत सिंह गोल्डी, पवन नागपाल, विशाल तायल, मनीष राजपूत, राकेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, टीकाराम पूर्वाल, राजेन्द्र गर्ग, रवींद्र आदि रहे।

Distributed cooked food to help flood affected

आज दिनांक 18 अगस्त को रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण ऋषिकेश के मायकुण्ड, चन्द्रेश्वर नगर,शिवाजी नगर, विस्थापित, गुमनीवाला, आडवाणी प्लॉट रायवाला, स्वर्गाश्रम यमकेश्वर और गंगानगर के पार्षद, प्रधान और ब्लॉक प्रमुख ने रोटरी क्लब से संकट की घड़ी में मदद माँगी। रोटरी क्लब ऋषिकेश बेघर एवं भूखे लोगो की मदद को राशन की किट एव शेल्टर किट वितरित की गई।

पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में भारी बारिश के कारण लोगों के घरों और उनके आस पास पानी भर गया जिसकी वजह से लोगों के सामने रहने और खाने का संकट खड़ा हो गया,लोगों की समस्या को देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने रोटरी क्लब से मदद की गुहार लगाई जिसके बाद बिना देरी किए रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने अपनी टीम को साथ लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए पंहुच गए और लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई, प्रभावित लोगों ने भी रोटरी क्लब सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।

रोटरी क्लब ऋषिकेश अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया की लोगों के लिए पका हुआ भोजन वितरित किया,साथ ही कच्चे भोजन की किट और शेल्टर किट, जिन लोगों के पास पहनने के कपड़े, तिरपाल, स्टोव, बर्तन, मच्छरदानी, शंदूक बनाकर लोगों में वितरित की गई, संजय अग्रवाल ने बताया इस संकट कि घड़ी में रोटरी क्लब समाज के साथ खड़ा है जो भी संभव मदद हो सकेगी समाज के लिए करेगा।

इस कार्य में रोटरी क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर योगदान दिया राशन का वितरण करने वालों में सहायक गवर्नर नितिन गुप्ता, क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव संजीव शर्मा, अजीत सिंह गोल्डी, पवन नागपाल, विशाल तायल, मनीष राजपूत, राकेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, टीकाराम पूर्वाल, राजेन्द्र गर्ग, रवींद्र अग्रवाल, लक्ष्मण चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा।

Tree Plantation Program

आज दिनांक 10 अगस्त को रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब ऋषिकेश द्वारा पूर्णानंद स्टेडियम मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल में वृहद स्तर पर पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं रोटरी क्लब 3080 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण मोंगिया शामिल हुए। मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि वृक्षों का मनुष्य जीवन में बहुत ज्यादा महत्व है। वृक्ष पर्यावरण में आक्सीजन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते है, यही कारण है कि सभी लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। वहीं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरूण मोंगिया ने कहा कि इस वर्ष क्लब 2 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है, साथ ही बताया कि ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए।

क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा रोटरी क्लब इसी कड़ी में आगामी माह में वृक्षारोपण के कार्यक्रम को दोहराएगा, ताकि अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य पूरा हो सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिप्टी गवर्नर भोला, असिस्टेंट गवर्नर नितिन गुप्ता, प्रोजेक्ट इंचार्ज अशोक अग्रवाल , मनीष राजपूत क्लब सचिव संजीव शर्मा, क्लब ट्रेनर नवनीत नागलिया , सीए चंद्रशेखर, कमल डंग, विक्की कुकरेजा , गोविंद अग्रवाल, लक्ष्मण चौहान, एम.एस. बिष्ट, रविंद्र अग्रवाल, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, सचिव सुलोचना, प्रीति पोखरियाल, ममता अग्रवाल , सुशील राणा और मीनाक्षी अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Free Medical Camp on Foundation Day

रोटरी क्लब द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप में सैकड़ों रोगी हुए लाभान्वित ऋषिकेश-रोटरी क्लब के द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप में सैकड़ों रोगी लाभान्वित हुए।

रोटरी क्लब ऋषिकेश ने आज अपने 52 सफल वर्ष पूर्ण किए । क्लब सदस्यों ने अपने 53वें स्थापना दिवस पर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के साथ मिलकर सायुंक्त रूप से एक स्वास्थ्य जाँच का शिविर नानक निवास रेलवे रोड पर आयोजित किया । शिविर में हार्ट का चेकअप, हड़ियो की जाँच, जनरल फिजिशियन, आहार स्पेशलिस्ट ईसीजी, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जाँच कराई गई। कैंप में 200 से अधिक लोग लाभान्वित हुए जिनमें 60 से अधिक लोगो की ईसीजी भी करायी गई। क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया रोटरी क्लब दूरदराज के इलाकों में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगातार चरणबद्ध श्रृंखला में लगायेगा। कैंप के सफल आयोजन में क्लब सचिव संजीव शर्मा, असिस्टेंट गवर्नर नितिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष पवन नागपाल, जितेंद्र बर्थवाल, गोपाल अग्रवाल, रवींद्र अग्रवाल, संजय बंसल, कमल डंग राजेंद्र गौतम, डॉ डी के श्रीवास्तव, दिनेश अग्रवाल, राजीव गर्ग, विशाल तायल, अमित सिंघल, विकी कुकरेजा, डॉ हरिओम प्रसाद, पार्षद शिव कुमार गौतम, देवेंद्र प्रजापति, चेतन चौहान, अजीत सिंह गोल्डी आदि ने विशेष सहयोग किया।

Rotary Club Installation Ceremony

रोटरी क्लब ऋषिकेश के अधिष्ठापन समारोह मे संजय अग्रवाल को क्लब का अध्यक्ष और सजीव शर्मा को सचिव की शपथ दिलाई गई | रविवार  रेलवे रोड स्थित होटल मे रोटरी क्लब ऋषिकेश का अधिष्ठापन समारोह का शुभांरभ मुख्य अतिथि एडिशनल असिस्टेंट डायरेक्टर जीएसटी सुनील शाह ने किया | उन्होने कहा की क्लब प्रत्येक क्षेत्र मे जरुरतमंदो की मदद कर सराहनीय कार्य कर रहा है | उन्होने क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय अग्रवाल को बधाई दी | पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने संजय अग्रवाल को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी | इस दौरान सभी नवनियुक्त अधिकारियो ने शपथ ली | मौके पर बद्री केदार मंदिर समिति के वरिष्ट सदस्य भास्कर डिमरी, क्लब ट्रेनर नवनीत नगलिया, पूर्व सचिव विशाल तायल, सीए चंद्रशेखर शर्मा, रविंदर अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, जितेंदर बर्थवाल, शैलेंदर अग्रवाल आदि रहे |

Annapurna Day Celebration

गरीबों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुनित कार्य- गरीबों को बांटा भोजन – रोटरी क्लब, ऋषिकेश ने नए सत्र का पहला दिन अन्नपूर्णा दिवस के रूप में मनाया। जिसमें त्रिवेणी घाट, आई एस बी टी सहित मायाकुंड में गरीबों को भोजन बांटा गया।

रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा नए सत्र 2023-24 का शुभारंभ त्रिवेणी घाट पर अन्न पूर्णा दिवस मना कर किया गया । इस अवसर पर गंगा पूजन करने के पश्चात तीर्थ यात्रियों को भोजन वितरित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर महापौर अनिता ममगाई की गरिमामई उपस्थिति रही ।बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए महापौर अनिता ममगाईं ने कहा कि गरीबों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुनित कार्य है। मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। शहर जन सेवा में जुटे क्लबों द्वारा अपने नये सत्र की शुरुआत इस पुनित कार्य से करना उनकी मानवीय सोच को दर्शाता है। गरीबों में भोजन वितरण के लिए क्लब को साधुवाद देते हुए कहा कि इस तरह के तमाम कार्यक्रमों में ना सिर्फ वह बल्कि नगर निगम का पूरा परिवार समाजसेवी संगठनों के साथ है। जरूरत अनुसार हर संभव सहयोग ऐसे कार्यक्रमों में किया जाएगा कार्यक्रम में असिस्टेंट गवर्नर नितिन गुप्ता, रोटरी  क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन नागपाल, रविंद्र अग्रवाल, नवीन अग्रवाल मेहरबान सिंह बिष्ट, डा हरिओम प्रसाद, राजीव गर्ग, गोपाल अग्रवाल, अमित सिंघल, संजय बंसल मनीष राजप, अशोक अग्रवाल डॉ अरुण कुमार, अरुण कुकरेजा, हिमांशु अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल आदि उपस्थित थे । 

Some Images of the program are:

Installation Ceremony 2019-20

Rotary club Rishikesh conducted Installation Ceremony of its new President Rtn. Jitendra Bartwal (2019-20) and his team dated on 15th July, 2019 at Hotel Natraj, Rishikesh. On this event IPP Rtn. Rajeev Garg told about their tenure projects. President Rtn. Jitendra Bartwal and Secretary Rtn. Dr.  Ravi Kaushal also give brief idea of his upcoming project. The ceremony chief Guest was Rishikesh Mayor Mrs. Anita Mamgain, she also share their view regarding Rotary organization and seek support for awareness programs.

On this occasion PP Rtn. Dr. Hariom Prasad was the Programme chairman and he manage whole programme decently. 15 New members also joined Rotary Club Rishikesh.

Rtn. Rajeev Garg (President 2018-19) honoured his team by presenting mementos.

Press Release

रोटरी क्लब ऋषिकेश की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह मे क्लब के निर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र बर्तवाल सचिव डा. रवि कौशल सहित कार्यकारणी व 16नये बने सदस्यों को शपथ दिलाने के साथ आगामी वर्ष मे आयोजित किये जाने वाले कार्यों की घोषणा की गई । सोमवार की देर रात ऋषिकेश देहरादून रोड पर स्थित एक होटल मे डा. हरिओम प्रसाद के संचालन मे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह मे मुख्य अतिथि नगर महापौर अनिता ममगांई ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई, इस अवसर पर उन्होंने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि रोटरी क्लब अपने स्थापना काल से ही समाज सेवा के कार्यों से जुड़ा है ।जिसने राष्ट्रहित में पोलियो अभियान को अपने हाथों में लेकर लोगों को जागरूक कर पोलियो को भारत जैसे विशाल देश से समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र बर्तवाल ने आगामी कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए कहा कि वह समाज हित में जो भी कार्य होगें, उन्हें अपनी कार्यकारिणी के साथ पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे उन्होंने सर्वहारा नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पानी पीने के लिए कूलर भी उपलब्ध करवाया। वही चंद्रेश्वर नगर व गुमानी वाला मे स्मार्ट कलास (प्रोजेक्टर ) भी भेंट किया तथा उन्होंने यह भी घोषणा की कि शीघ्र ही ऋषिकेश में गरीबों की सेवा के लिए फोर्टिस हॉस्पिटल के साथ मिलकर क्लब एक निशुल्क शिविर का आयोजन अगस्त माह में करेगा।इसी के साथ उन्होंने कहा कि जल्द ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में राज्य के वन मंत्री हरक सिंह रावत भी प्रतिभाग करेंगे ।उन्होंने यह भी बताया कि रोटरी क्लब पिछले 49 वर्षों से लगातार समाज सेवा के कार्य कर रहा है। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष राजीव गर्ग तथा सचिव विशाल तायल ने अपने कार्यकाल में हुए कार्यों का लेखाजोखा भी उपस्थिति के बीच रखा। जिसकी सभी ने सराहना की। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य नवनीत नागलिया, चंद्रशेखर शर्मा, राकेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल , मनोज वर्मा,हिमांशु गुल्हाटी, सुशील गोयल, डॉ राजेंद्र गर्ग, गंगाराम आडवाणी निशांत मलिक, मानव जौहर, बलवंत सिंह, जी सुकुमार, रविंद्र अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, नितिन गुप्ता , डॉ डीके श्रीवास्तव, एम्स के सहायक निदेशक डॉ बिरजेंद्र कुमार, कृष्णा माथुर, उदित जैन, के अतिरिक्त इनरव्हील क्लब, लायंस क्लब, के अध्यक्ष व सचिव सहित रियल स्टेट के सदस्य भी मौजूद थे ।

 

Some Images of the Events are:

More…